enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आज करेंगे मुरैना से किसान सम्मान यात्रा की शुरुआत...

मुख्यमंत्री आज करेंगे मुरैना से किसान सम्मान यात्रा की शुरुआत...

मुरैना (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुरैना जिले से किसान सम्मान यात्रा की शुरुआत करेंगे। किसान सम्मान यात्रा मुरैना की चम्बल नदी पर बने राजघाट पुल से होती हुई शहर में प्रवेश करेगी। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शहर के भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा जिन किसानों ने कम जमीन होते हुये भी ज्यादा फसल की पैदावार की है। उन्हें सम्मानित करेंगे। आज इसी यात्रा के चलते जिले की प्रभारी मंत्री माया सिंह ने जिले के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये !

Share:

Leave a Comment