चीन (ईन्यूज एमपी)-चीन की मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने परमाणु प्रसार को रोकने का संकल्प लिया है। इसके बदले में चीन ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध मजबूत करने का वादा किया। किम जोंग का ह पहला विदेश दौरा है 2011 में सत्ता में आने के बाद यह उसने पहली बार चीन का दौरा किया है। कई महिनों से उत्तर कोरिया और अममेरिका में तनाव बना हुआ है पहली बार विदेश दौर पर जाना यह बताता है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली वार्ता की तैयारी शायद चल रही है। किम जोंगे के विदेशी दौरे की खबरें ज्यादा मीडिया में तो नहीं आ रही हैं लेकिन चीन की एक न्यूज एजेंस की खबर यही है । एजेंसी ने किंम जोंग और चीनी राष्ट्रपति की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी जारी की है।.