सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक संचालक शासकीय कृषि प्रक्षे़त्र समदा ने जानकारी देकर बताया है कि वर्ष 2017-18 में उत्पादित धान, मंूग, कोदौ, तिल, अरहर, मसूर, सरसों, चना, अलसी, गेहूॅ और जौ के बीजों के अण्डर साइज की नीलामी 20 मार्च 2018 को कृषि उपज मण्डी सीधी के प्रंागण में सुबह 11 बजे किया जाना है। सहायक संचालक ने कहा कि जिला कृषि उपज मण्डी सीधी के पंजीकृत ऐसे व्यापारी जो नीलामी प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, 20 मार्च 2018 के पूर्व 1000 रूपये की सदस्यता शुल्क कार्यालय सहायक संचालक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा जिला सीधी मे जमा करायें। उन्होने बताया कि नीलामी कार्यवाही के पश्चात 25 राषि जमा करना होगा, शेष राषि 3 दिवस के अन्दर जमा कर सामग्री का उठाव करना होगा, अन्यथा नीलामी अमान्य कर जमा की गई 25 प्रतिषत राषि राजस्व प्राप्ति में ले ली जावेगी ।