सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 17 एवं 18 मार्च 2018 को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देष के विभिन्न स्तर से कंपनियाॅ भाग ले रही है। मेले में एल.एण्ड टी (छ.ग.), प्रधानमंत्री कौषल विकास सीधी, आई.एल.एफ.एस. स्किल डवलपमेन्ट रीवा, टाॅप वन सिक्युरिटी सर्विस नई दिल्ली, मल्टी वायरलेस टेक्नाॅलाजी प्रा.लिमि., सर्चिन डाट काॅम प्रा.लिमि. गुना, भारतीय जीवन बीमा निगम सीधी, फूड एण्ड क्राॅप्ट इंन्स्टीट्यूट रीवा, षिवषक्ति बायोप्लांट जबलपुर (म.प्र.) और एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेन्स कंपनियां भाग ले रही हैं। कॅरियर अवसर मेला एवं रोजगार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक पूर्ण दस्तावेजो सभी शैक्षणिक सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र एवं छायाप्रति, आधारकार्ड, मतदाता परिचय-पत्र, 06 पासपोर्ट साईज फोटो और रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठायें।