सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष प्रकाश सिंह परिहार का नाम इन दिनों सुर्खियों में है, यही कारण है की यदि विधान सभा चुनाव से पहले संगठन के चुनाव हुये तो प्रकाश सिंह रंजना मिश्रा का स्थान ग्रहण करेंगें । लोकसभा यूथ अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे प्रकाश परिहार द्वारा 4000 से अधिक युवाओं को सदस्यता दिलाई गई है । वहीं कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मप्र प्रभारी दीपक बाबरिया की माने तो विधान सभा चुनावो में बुजुर्गों को टिकिट नही देने की बात सामने आ रही है जिसके चलते विधान सभा प्रत्यासी के रूप में भी प्रकास सिंह के नाम पर सहमती बन सकती है,साथ ही सीधी सिंगरौली सहित लोकसभा में करीब 4000 युवाओं की सदस्यता से जाहिर होता है की बावरिया के बयान पर दम खम है । यदि सभी समीकरण सही रहे और बावरिया के ब्यान के अनुकूल कार्य हुये तो जिले से कांग्रेस के एक नये चेहरे प्रकाश का उदय होना अच्छे अच्छों को झकझोर देगा । अब देखना है की प्रकास किस रूप में उभर कर सामने आते हैं यूथ अध्यक्ष या विधानसभा प्रत्याशी बस इन्तजार है समय के पन्नो के खुलने का ....? जिले में चल रही चुनाव की सरगर्मी को नया रूप व दिशा देने देखते है आलाकमान क्या निर्णय लेते है और दिग्गजों की उम्मीदों पर पानी फिरता है की नही...?