सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में पत्रकारों के साथ त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित पत्रकार सम्मिलित हुये। कलेक्टर दिलीप कुमार ने पत्रकारों के साथ उनकी समस्याओं, स्थानीय समस्याओं तथा मुद्दों पर चर्चा की। पत्रकारों द्वारा आवास एवं पत्रकार भवन की माॅग से कलेक्टर श्री कुमार को अवगत कराया। इसके साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों के अवलोकन के लिए प्रेसटूर कराने की मांग की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने प्रेसटूर कराने की कार्यवाही के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क को निर्देषित किया। पत्रकारों ने समाचार पत्रों में प्रकाषित की गई खबरों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर से मांग की तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराने की मांग की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के व्यूरों चीफ को अपने अधीनस्थ कार्य कर रहे पत्रकारों की सूची जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सहायक संचालक जनसंपर्क को निर्देष दिए कि समस्त ब्यूरों चीफ को सम्मिलित करते हुए मीडिया ग्रुप बनाया जाये जिससे प्राप्त समाचारों पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर ने बताया कि अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसके लिए पत्रकारों से फेसबुक और ट्रिवटर के आधिकारिक अकाउन्ट से जुड़ने का आग्रह किया।