सीधी/पथरौला (ईन्यूज यमपी)-जिले के मझौली थाना अन्र्तगत मडवास बाजार में स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 12 मार्च की दरम्यानी रात हुई 15 लाख की सनसनीखेज चोरी के बारदात की आज दूसरे दिन घटना स्थल का मौका मुआयना करनें जिले के पुलिस कप्तान मनोज श्रीवास्तव मडवास पहुंचे। श्रीवास्तव द्वारा घटना स्थल पहुंच कर बैंक कर्मियों से घटना के संबध में पूंछतांछ की जा रही है। साथ ही जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है और पुलिस अधिक्षक द्वारा बदमाषों को पकडनें व सुराग लगानें के लिये टीम गठित कर जोर देते हुये पुलिस बल को टिप्स भी दिये। बतातें चलें की 12 मार्च की रात को अज्ञात बदमाषों के द्वारा घटना को अंजाम देते हुये बैंक में रखे तकरीबन 15 लाख रूपये उडाने में सफल रहे। घटना स्थल पर एडिसनल यसपी प्रदीप शेंडे, यसडीओपी कुषमी पीयन प्रजापति, पुष्पेन्द्र मिश्रा प्रभारी रामपुरनैकिन, पीयसआई मझौली पवन सिंह, यसआई शेरअली खान, नेहरू सिंह खण्डातें प्रभारी मझौली सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। अभी भी मौका मुआयना किया जा रहा है