सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - विगत दिवस जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने कड़े शब्दों मे निर्देष दिए हैं कि सोन घड़ियाल अभ्यारण्य मेें रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में प्रभावी नियंत्रण के लिए नेषनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेष का पालन सुनिष्चित किया जाये, साथ ही अन्य किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की स्थिति मे कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये। बैठक में संयुक्त संचालक संजय टाईगर रिजर्व, बृजेन्द्र झा वनमण्डलाधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, भरत सिंह गौर अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण, विजेन्द्र खेब्रागडे सहायक संचालक एवं उप वनमण्डलाधिकारी, सोन घड़ियाल अभयारण्य, क्यू.ए. रहमान सहा सहायक खनि अधिकारी उपस्थित रहेे। श्री कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनांे में नदियांे से रेत चोरी कर अवैध परिवहन किए जाने की षिकायतें प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री कुमार ने सोन घड़ियाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भितरी, डिठौरा, खैरा, गुजरेड़, चंदरेह, षिकारगंज, सजहा, तरिहा घाट एवं अन्य स्थानों पर सघन रूप से जाॅच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए हैं। रात्रि में विषेष चैकसी रखी जाए तथा रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहनांे को जब्त करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देष दिए कि सोन घड़ियाल, वन, राजस्व, खनिज विभाग द्वारा बल मांगे जाने पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये। वाहनो में नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाये - कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जिन वाहनों से रेत का परिवहन किया जाता है, अधिकतर उन वाहनो में नम्बर प्लेट नहीं लगी होती है जो आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने निर्देष दिए है कि अभियान चलाकर ऐसे वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की जाये एवं वाहनो की जाॅच कर चालानी कार्यवाही की जाये। वन व्यवस्थापन के लंबित प्रकरण की जानकारी भेजे - कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हंै कि वन व्यवस्थापन में लंबित प्रकरणों की जानकारी वनमंडलाधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रेषित करे।