सीधी/ पथरौला (ईन्यूज एमपी):-जिले की अधिकांश प्राथमिक स्तर की विद्मालयो मे सप्ताह भर पहले से ताले लटक गये हैं , और इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा समय से पहले अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करना माना जा रहा है। जिले अन्तर्गत अधिकाशं विद्मालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे पर चलतीं हैं , और आगामी 15 मार्च से प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं संचालित होने वाली हैं। ऐसे मे समय से पहले अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करना नौनिहालों के साथ कितना अहसान किया गया ये तो सरकार जाने लेकिन आदिवासी जनपद मे भ्रमण कर जायजा लिया गया तो अधिकाशं विद्मालयो़ मे ताले लटके पाये गये। ग्रामीणों द्वारा बताया कि जो शिक्षक हैं भी परीक्षा डियूटी पर लगे हुए हैं। आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत प्राथमिक शाला क़ोदौ ट़ोला कुन्दौर, सिमारी टोला कुन्दौर, छडाहुला, ताल, पाडेनटोला ददरी, प्राथमिक शाला ददरी, लुरघुटी नं. 2, हर्राहा, प्राथमिक शाला कुदारिया आदि दर्जनों प्राथमिक विद्मालयो़ मे ताला लटक रहा है सप्ताह भर पहले से।