सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिए है कि जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि षिकायतों को L1 तथा L 2 स्तर पर ही निराकरण करना सुनिष्चित करें। जो षिकायतें L4 स्तर पर पहुॅच गयी है उनका संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों से विलोपित कराये तथा उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। कलेक्टर ंश्री कुमार ने कड़े शब्दों में निर्देष दिए है कि बिना निराकरण दर्ज कोई भी षिकायत उनके स्तर तक नहीं पहुॅचनी चाहिए। बैठक मंे अपर कलेक्टर डी पी वर्मन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने निर्देष दिए की समय सीमा पत्रों की फाइल अनिवार्य रूप से अवलोकन के लिए उनके समक्ष प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा पत्रों का समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करें तथा इन प्रकरणों में अनावष्यक विलम्ब से बचें। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देषित किया है कि विधानसभा से प्राप्त होने वाले प्रष्नों को प्राथमिकता दे तथा समय सीमा के अन्दर उत्तर प्रेषित करें तथा उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायें। सीधी में 18 मार्च तथा रामपुर नैकिन में 22 मार्च को होगा दीनदयाल अन्त्योदय षिविर का आयोजन- कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सीधी में 18 मार्च तथा रामपुर नैकिन में 22 मार्च 2018 को दीनदयाल अन्त्योदय षिविर का आयोजन किया जायेगा। श्री कुमार ने निर्देष दिये की उक्त षिविरों में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी तथा दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण की विषेष व्यवस्था रहेगी। उन्होने निर्देष दिये कि दिव्यांग जनों के वितरण के लिए समान की उपलब्धता सुनिष्चित कर लें। हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों के लाभों का शत-प्रतिषत वितरण सुनिष्चित करें।