सीधी(ईन्यूज एमपी)-विगत दिवस शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. में कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा संकुल प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति की स्वीकृति की कार्यवाही तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने के कडे निर्देश दिये गये हैं। शा.उ.मा.वि. भरतपुर, बालक हिनौती, धुम्मा, भुईमांड, सोनवर्षा, खडौरा, पतुलखी,ताला, कधवार, सीधी खुर्द, सुपेला, गिजवार के प्राचार्यो की तीन दिवस के भीतर कार्य शत प्रतिषत पूर्ण नही होने की स्थिति में तीन वेतन वृद्धि बन्द करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। इसी प्रकार गत वर्ष की सायकिल वितरण पश्चात चेचिस नम्बर फीड नही करने के कारण शा.हाईस्कूल सोनगढ एवं शा.हाईस्कूल तेगवा के प्राचार्य के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिनंाक 02 अप्रैल 2018 से नये शिक्षा सत्र की शुरूआत, एम. शिक्षा मित्र से उपस्थिति, ई सर्विसबुक का अपडेशन, लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी एवं लम्बे समय से निलम्बित शिक्षकों की जानकारी की समीक्षा कलेक्टर श्री कुमार द्वारा की गई। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एस.एम.डी.सी. ट्रेनिंग में भी कलेक्टर महोदय द्वारा शिक्षा गुणवत्ता, कक्षा 9 एवं 11 परीक्षा परिणाम 26 मार्च तक घोषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।