enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : कलेक्टर दिलीप कुमार ने पिलाई......."जिंदगी की दो बूद"

सीधी : कलेक्टर दिलीप कुमार ने पिलाई......."जिंदगी की दो बूद"

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिला मुख्यालय स्थित एम.सी.एच. सेन्टर में कलेक्टर दिलीप कुमार ने ТТदो बूद जिंदगी कीТТ पोलियो वैक्सीन बच्चो को पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. व्ही. बी. सिंह, सिविल सर्जन डाॅ. डी. के. द्विवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एल. सी. गुप्ता , सतीश मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, बाबूलाल शर्मा एवं रजनीश पटेल सहित जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकगण व स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार ने उपस्थित 0-5 वर्ष के बच्चो को दो बूॅद पोलियो की खुराक पिलाई एवं समस्त नागरिकों से अपील किया कि अपने पाॅच वर्ष तक के बच्चो को आवश्यक रूप से पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बॅूद पोलियो की खुराक पिलवाये जिससे देश में पोलियो पुनः न पनपने पाये और जन्म से 5 वर्ष तक के जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये हैं, गृह संपर्क में पोलियो दवा अवश्य पिलवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स्तर पर रामपुर नैकिन में नगर पंचायत अध्यक्ष इन्द्रा विश्वकर्मा, बी.एम.ओ. डाॅ. संदीप भगत एवं अन्य चिकिसालयीन स्टाफ, चुरहट में बी.एम.ओ. डाॅ. हरिओम सिंह सेंगर एवं उप निरीक्षक थाना चुरहट के. एस. बाघेल, सिहावल में उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी सीधी रामदयाल पटेल एवं बी.एम.ओ. डाॅ. संजय पटेल, सेमरिया में जनपद सदस्य कुॅवर सिंह, एवं प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राहुल शुक्ला , पंकज पाण्डेय, मझौली में एस.डी.एम. अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार एस.एन. मालवीय , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एम.एल.प्रजापति, बी.एम.ओ. डाॅ. आर.के.सतनामी, कुसमी में जनपद अध्यक्ष कुसमी हीरा बाई तथा आर.आर.शुक्ला (बाॅयलर) एवं अन्य समस्त चिकित्सालयीन स्टाफ के द्वारा पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उन्होने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 11 मार्च से 13 मार्च 2018 तक जन्म से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। कुल 185228 बच्चो को 1346 बूथ तथा 1757 घर से घर भ्रमण करने वाली टीमो के द्वारा एवं आवागमन स्थल मेला बाजार आदि में 32 दलो के माध्यम से तथा माईग्रेटरी पापुलेशन को कवर किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░