enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : कुपोषण को दूर करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन........

सीधी : कुपोषण को दूर करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन........

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झुनझुन राजस्थान से राष्ट्रीय पोषण मिषन का शुभारम्भ किया गया। भारत सरकार द्वारा जन्म से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार के लिये महत्वकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिषन का गठन किया गया है।
राष्ट्रीय पोषण मिषन अंतर्गत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए आगामी 03 वर्षो के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। 0 से 6 वर्ष के बच्चों में ठिगनेपन से बचाव एवं इसमें 2ः प्रतिवर्ष की दर से 6ः की कमी लाना, बच्चों को अल्पपोषण से बचाव एवं इसमें 2ः प्रतिवर्ष की दर से 6ः की कमी लाना, 6 से 59 माह के बच्चों में एनीमिया के प्रसार में 3ः प्रतिवर्ष की दर से 9ः की कमी लाना, 15 से 49 वर्ष की किषोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया के प्रसार में 3ः प्रतिवर्ष की दर से 9ः की कमी लाना, कम बजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में 2ः प्रतिवर्ष की दर से 6ः की कमी लाना।
जिला स्तर पर अभिसरण कार्ययोजना (क्पेजतपबज बवदअमतहमदबम चसंद) का निर्माण जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा एवं विकासखण्ड कार्ययोजना का निर्माण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाना है। समिति में महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, पंचायत राज मिषन, पेयजल एवं स्वच्छता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, स्कूल षिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और एन.आई.सी. के अधिकारी सदस्य होंगे।

Share:

Leave a Comment