enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हस्तिनापर में पीने के पानी का संकट.......

हस्तिनापर में पीने के पानी का संकट.......

सेमरिया ( ईन्यूज एमपी ) - गर्मी सुरू होते ही ग्रामीण अंचलो मे पेयजल से उत्पन्न समस्या से गांव के रहवासी राशन से कही अधिक पीने के पानी के लिये चिंतित हो गये हैं सीधी जनपद से जुडे ग्राम पंचायत क्षेत्र ओवरहा में सामिल ग्राम हस्तिनापुर के वार्ड क्रमांक 18 में रह रहे पुस्तैनी निवासी दया सिंह की पुस्तैनी कुआ मार्च माह शुरू होने से थोडा पहले ही पुरी तरह से सूख गई साथ ही इस कुंए के आस पास की नव निर्मित कुए जवाब दे गई है बता दे कि इस चिहिन्त घर के आस पास और भी वस्ती के घर है जहा पर एक भी हैण्ड पम्प का खननं नही हुआ है पानी की गंभीर समस्या को पंचायत क्षेत्र के सरपंच को जव अवगत कराया गया तो सरपंच का सीधा सा जबाब रहा कि हैण्ड पंम्प खनन का अधिकार अब पंचायत से छुडा लिया गया हैं!

Share:

Leave a Comment