सीधी(ईन्यूज एमपी)- शासकीय स्कूलों से अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त होने के बाद भी कई सरकारी स्कूले अतिथियों के भरोसे चल रही है। सरकार ने स्कूली शिक्षा अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों को इस बार 15 अप्रैल के बजाय 28 फरवरी को ही कार्यमुक्त कर दिया है। इधर प्राथमिक व मावि में लोकल परीक्षाओं की शुरूआत 28 फरवरी से हो चुकी है। ऐसे में दिक्कत तो हर स्कूल में स्टॉफ की कमी से होगी, किन्तु ऐसे कई स्कूल जिले में हैं जिनका संचालन केवल अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही चल रहा था। аजिलेа के ग्राम सजहवा में शासकीय प्राथमिक एजीएस शाला है। यहां पर दोа स्थायी शिक्षकа है। जिसमे से एक बी एल ओ का काम कर रहे। वही एक शिक्षक किसी कारण से अवकाश मे थे। यहां पर एक अतिथि शिक्षको द्वारा बच्चों को शिक्षण कराया जा रहा था।а कक्षा 1 से 5वीं तक मेа करीब 80 बच्चे यहां अध्ययनरत हैं। जिनको एक ही कमरे अतिथि शिक्षक द्वारा शिक्षण कराया जा रहा था।а ऐसे ही प्राथमिक शाला हाथी खाड़ मे करी 30 बच्चे है जहाа аएक स्थायी शिक्षक पदस्थ जो दोपहर 12 बजे तक विद्यालय मे नही पहुँची थी वहा भी अतिथि शिक्षक द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा था। वार्षिक परीक्षाओं में होगी परेशानी इधर शासकीय स्कूलों में इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं। इन परीक्षाओं के संचालन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहली व दूसरी की परीक्षाएं तो हो चुकी हैं। कक्षा 3 व 4 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। कक्षा 5वीं व 8 वीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं चल रही हैं। 6 व 7 वीं की परीक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। ऐसे में कई स्कूल जिनकी संचालन व्यवस्था पूरी तरह अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही थी। वहा की व्यवस्था ठंप हो गई है।а अतिथि शिक्षकों की बैठक कल अतिथि शिक्षकों की बैठक कल स्थानीय पूजा पार्क मे सुबह 10 बजे से होगी। जिसमे अतिथि शिक्षकों द्वारा कोर्ट केस संबंधी चर्चा व कोर्ट केस हेतु सहमति पत्र मे हस्ताक्षर करवाया जायेगा। तथा आगामी आन्दोलन हेतु रणनीति तैयार की जायेगी।а अतः जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों से जिला अतिथि शिक्षक संघ ने अपील किया की अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर बैठक को सफल बनाये।а