enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुणवत्ता युक्त गेहूॅ की ही करें खरीदी - कलेक्टर

गुणवत्ता युक्त गेहूॅ की ही करें खरीदी - कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन की समीक्षा करते हुए खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देष दिए कि गुणवत्ता युक्त गेहूॅ की ही खरीदी करें। यदि गेहूॅ निर्धारित एफ.ए.क्यू. का नहीं है तो किसान को अवगत करा उसमें आवष्यक सुधार कराकर खरीदी करें।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, उपसंचालक कृषि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.सी.बी., प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सहित समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।
श्री कुमार ने निर्देष दिए कि खरीदी के पूर्व खरीदी केन्द्र की सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें। उन्होने निर्देष दिए कि जिन समितियों के पास गोदाम है खरीदी वहीं सुनिष्चित करेंगे।
श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी समिति प्रबंधक खरीदी के समय विषेष सतर्कता रखें। इस बात का विषेष ध्यान रखें कि समीपवर्ती राज्यों के गेहूॅ की अवैध रूप से खरीदी न हो।
पी.डी.एस. की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने समिति प्रबंधको को निर्देष दिए कि जिन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता हड़ताल पर है वहां वैकल्पिक व्यवस्था कर खाद्यान्न का वितरण सुनिष्चित करें। साथ ही प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से क्लोंजिंग बैंलेस दर्ज करें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि 14 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभा में सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सामाजिक अंकेक्षण (सोषल आडिट) कराना अनिवार्य रूप से सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment