सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकरी दी है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीधी/खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु0स्वा0केन्द्र सेमरिया/रामपुर नैकिन/चुरहट/सिहावल /मझौली/कुशमी सीधी/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला सीधी के अधीन कार्यरत संविदा चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी डीपीएम/डीसीएम/ए0एन0एम0/स्टाफ नर्स/संविदा लेखापाल/डाटा इन्ट्री आपरेटर/सर्पोट स्टाफ/ एसएनसीयू यूनिट/एनआरसी के समस्त कर्मचारी दिनांक 19 फरवरी 2018 से निरंतर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा सेवा अनुबंध पत्र निष्पादित की कंण्डिका -7 अनुसार संविदा सेवा की शर्तें एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नवीनतम् मानव संसाधन मैनुअल के अनुरूप होना प्रावधानित हैंै। मैनुअल की कंण्डिका 13 में संविदाकर्मी द्वारा हड़ताल में भाग लेना एवं हड़ताल के लिए प्रेरित करना कदाचरण की श्रेणी में रखा जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रावधान हैं। पूर्व में सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों दिनांक 03/03/2018 से पूर्व अनिवार्यतः अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र जारी किया गया हेैं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के उक्त कृत्य से राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की छवि को ठेस पहुॅची हैंे। अतः मानव संसाधन मेनुअल की कंड़िका क्रमांक 11.2 के अंतर्गत संबंधित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा दिनांक 12/03/2018 तक सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत न करने पर यह माना जाकर कि उन्हे अपने पक्ष में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्वास्थ्यकर्मी का होगा।