सीधी(ईन्यूज एमपी)-वनमण्डल अधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ ने जानकारी दी है कि वर्ष 2018 तेन्दूपत्ता सीजन के संदर्भ में वन मण्डल स्तरीय शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन ईको सेंटर सीधी में दिनांक 07.03.2018 को किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला यूनियन सीधी की अध्यक्षा रामरती सिंह ने किया। कार्यशाला में वन मण्डल सीधी के अन्तर्गत आने वाली सभी 51 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक, रोकड़पाल, फड़ अभिरक्षक, संचालक मण्डल के सभी सदस्य एवं समस्त क्षेत्रीय एवं बफर क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारियों के साथ क्रेता प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, समिति अध्यक्ष, संचालक मण्डल के सदस्यों एवं क्रेतागणों को संघ भोपाल के निर्देश से अवगत कराया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वन मण्डल अधिकारी सीधी ने बताया कि इस वर्ष वन मण्डल सीधी के अन्तर्गत 135100 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन मण्डल अधिकारी सीधी द्वारा अच्छी गुणवत्ता का शाखकर्तन कार्य कराने के लिए प्रबंधकों एवं रोकड़पालों को समझाइस दी गई तथा यह भी बताया गया कि शाखकर्तन राशि का आवंटन तेन्दू की झाड़ियों के घनत्व के आधार पर किया जावेगा। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा समिति प्रतिनिधियों से विचार विमर्श उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में शाखकर्तन का कार्य 15 से 22 मार्च 2018 के मध्य क्रेता प्रतिनिधियों के समक्ष कराया जाय।