enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दूसरे मद में नहीं खर्च कर सकेंगे राशि,उपकरणों की खरीदी पर लगाई रोक

दूसरे मद में नहीं खर्च कर सकेंगे राशि,उपकरणों की खरीदी पर लगाई रोक

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाली वित्तीय वित्तीय विसंगति पर अंकुश लगाने को लेकर संचालनालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं ने शख्ती का रुख अपना लिया है। सूत्र बताते हैं कि डायरेक्टरेट द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि किसी भी कीमत पर एक मद का पैसा दूसरे मद में खर्च नहीं किया जाए और अतिरिक्त बजट का दुरुपयोग न किया जाए अगर वित्तीय अनियमितताएं पाई जाएंगी तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ साथ संबंधित लेखापाल भी दोषी होंगे। ऐसा करते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। बता दें कि कि अभी तक अधिकारियों से तालमेल बैठा कर कर लेखापाल एक मद का पैसा दूसरे मद में चोरी-छिपे में चोरी-छिपे खर्च कर देते हैं।
अपर संचालक वित्त ने साफ किया है कि किया है कि वित्तीय अनियमितताएं पाई जाने पर संबंधित लोगों से रिकवरी भी की जाएगी। उन्होंने आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को एक बार फिर से निर्देशित किया है कि कोषालय संहिता के तहत महीने में एक बार सभी ब्लॉकों के वित्तीय कार्यों की समीक्षा अनिवार्य रूप से करें। अब देखना यह होगा कि क्या स्वास्थ्य महकमा इस चेतावनी पर अमल करेगा या नहीं।

Share:

Leave a Comment