सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर दिलीप कुमार ने नहरों से सिचाई की समीक्षा करते हुए निर्देष दिये की ग्रीष्म काल में पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए जो भी नहरे चालू है उससे आस पास के निस्तारी तलाबो को भरने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। बैठक में अधीक्षण यंत्री जलसंसाधन, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन, महान परियोजना एवं बाणसागर उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक में सभी कार्यपालन यंत्री ने बताया की प्लान के अनुसार रबी सीजन की सिंचाई की आपूर्ति की जा चुकी है। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी कार्यपालन यंत्री को निर्देषित किया की कई नहरो से टूट फूट की षिकायतें प्राप्त हो रही है उनका सुधार कर रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करने के निर्देष दिये जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनायें न हो। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि बाणसागर नहर उत्तर प्रदेष में शीपेज के कारण फसल के नुकसान की षिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होने निर्देष दिये की नुकसानी का आकलन कर अविलंब प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें जिससे उसमें सुधार की कार्यवाही की जा सके और भविष्य में फसलो को नुकसान से बचाया जा सकें।