enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : सभी नल जल योजनाओं को 31 मार्च तक सुधार कर प्रारम्भ करें........कलेक्टर

सीधी : सभी नल जल योजनाओं को 31 मार्च तक सुधार कर प्रारम्भ करें........कलेक्टर

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर दिलीप कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. को निर्देष दिए की सभी नल जल योजनाओं के सुधार संबंधी कार्य 31 मार्च के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण करायें। यदि कोई ठेकेदार अनावश्यक रूप से कार्य को करने में विलंब कर रहा है तो उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री कुमार कार्यपालन यंत्री तथा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिले के सभी हैण्डपम्पो के सुधार के कार्य तीन दिवस के अन्दर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद स्तर पर खराब हैण्डपम्पो की सूची संधारित है उससे सतत् संपर्क स्थापित कर हैण्डपम्पो के सुधार का कार्य अविलंब पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिये कि जिन स्थानों में नये हैण्डपम्पो का खनन किया गया है सात दिवस के अन्दर उसमें हेड लगाने की कार्यवाही पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि ऐसे कस्बे जहाॅ पेय जल की समस्या है पाॅच दिवस के अन्दर स्पाट सोर्स तैयार कर पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए सर्वे कर इस्टीमेट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे सतर्क रहे तथा क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें। ग्रीष्म काल में आम जन को जल अपूर्ति की उपलब्धता सुनिष्चित करें। पेयजल अपूर्ति से संबंधित षिकायतों का अविलंब निराकरण सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment