सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - 21वीं शताब्दी ज्ञान की शताब्दी है। वैश्विक आर्थिक एवं सामाजिक स्थिर विकास के लिए मुख्य रूप से पूर्ण स्वस्थ वर्क फोर्स की आवश्यकता है जो पर्यावरण अस्थिरता यद्ध उन्माद एवं बाजार नियंत्रण जैसे विभीषिकाओ से आनेवाली पीढी को बचा सके।स्वास्थ्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है सभी प्राणियों के उन्मुक्त जीवन के लिए शुद्ध वायु अन्न जल जैसी आवश्यकताओं की पूर्ती एक चुनौती है नवीनतम सर्वे के मुताबिक 80ः लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और इनमे से अधिकांश मानसिकरोगी है| भारत से दूर क्षेत्र जहाँ पर शुद्ध हवा पानी और अन्नतोप्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं लेकिन उपयुक्त ज्ञान सूचनाएं और सुविधाओं का आभाव है जिसके कारन स्वस्थ समाज का निर्माण एक समस्या है।सीधी जैसे क्षेत्र में स्वास्थ्य की सुविधाओं की कमी के कारन लोगों को अपना व्यवसाय, गृह कार्य, विकास कार्य आदि छोड़कर दूर के शहर जैसे नागपुर, वाराणसी, इलाहाबादए भोपाल,दिल्ली, इत्यादि की ओर मजबूरी में जाना पड़ता है जिससे उनके धन और समय दोनों का नुक्सान होता है। इस क्षेत्र की सवास्थ्य संबंधी आवश्यकता को देखते हुए उत्साही युवाओं के मन मे कुछ नया करने का विचार आया और धीरे धीरे या एक परिकल्पना के रूप मे सिटी हॉस्पिटल सीधी के सञ्चालन का दृढ़ निश्चय किया गया। सिटी हॉस्पिटल सीधी एक सुपर मल्टी स्पेसिलिटी हॉस्पिटल होगा जिसमे स्वास्थ्य संबंधी समस्त मूलभूत सेवाएँ जैसे विभिन्न विशेषग्य चिकित्सकों, शल्य क्रिया, महिला एवं बाल रोग चिकित्सा, दन्त एवं नेत्र चिकित्सा, अश्थिरोग, प्ब्न्ए प्राइवेट वार्ड, कामन वार्ड, के अलावा सहायक सुविधाएँ जैसे डा इलिसिस प्रथम द्वितीय तृतीय, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी, अत्याधुनिक पैथालाजी, फार्मेसी आदि सेवाएँ न्यूनतम खर्च पर उपलब्ध होंगी।विशेष तौर पर इस हॉस्पिटल मे सपोर्टिंग स्टाफनर्सेस, मेडिकल ऑफिसर्स, शिफ्ट ऑफिसर्स एवं अन्य तकनीशियन सपूर्ण प्रशिक्षित और अनुभवी होंगे तथा समस्त सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध होंगी।सिटी हॉस्पिटल सीधी के युवा सूत्रधार डॉ अजीत सिंह कर्चुली, दीपक गुप्ता एवं उनके सहयोगियों का दृढ़ निश्चय है की भविष्य मेंहार्ट यूनिट एवंबड़े शहरो में उपलब्ध चिकित्सा की अन्य एडवांस सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी।