सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - त्रिपुरा में फांसीवादी ताकतों द्वारा लेनिन की प्रतिमा ढहाए जाने के विरोध में वामपंथी पार्टियों के साथियों के साथ कलेक्टर चौराहा सीधी में धिक्कार सभा की गई। इस मौके पर उमेश तिवारी , कामरेड आनंद पाण्डेय , बद्री मिश्र व सुंदर सिंह मौजूद रहे | लेनिन की मूर्ति को जेसीबी मशीन की मदद से त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के 48 घंटों के अंदर ही ढहा दिया गया, बेलोनिया टाउन में पिछले पांच सालों से यह मूर्ति खड़ी हुई थी, लेकिन सोमवार को दोपहर 2.30 बजे बीजेपी की जीत के बाद इसे गिरा दिया गया, भारत माता की जय के नारे मूर्ति को गिराते वक्त लगाए गए, कम्यूनिज्म फोबिया इस घटना को पिछले पांच सालों तक त्रिपुरा में शासन करने वाली सीपीआई ने नाम दिया है। बीजेपी का वहीं कहना है कि वामपंथियों के द्वारा दबाए गए लोगों ने मूर्ति को ढहाया है, तपस दत्ता सीपीआई(एम) नेता ने कहा इस घटना को देखने वाले लोगों के अनुसार लेनिन का सिर शरीर से मूर्ति जैसे ही जमीन पर गिरी अलग हो गया, सीपीएम शासन के 21 साल पूरे होने पर 2013 में यह मूर्ति त्रिपुरा के बेलोनिया में लगाई गई थी।