सेमरिया ( ईन्यूज़ एमपी ) - अभी से कुछ साल पहले सरकार ने एक ऐसी योजना पर काम करना शुरू किया जिसका नाम लिया जाय तो कहा जायेगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना यह योजना ग्रामीण अंचलो में बसाहट कर रहे लोगो के लिए बहुत ही हितकारी होने के साथ गावं में रह रहे लोगो के आवागमन की दुरी में बहुत ही कमी लाने के साथ ही समय भी बहुत बचत आई है लेकिन इस तरह के सुगम रस्ते विभाग की अनदेखी के चलते टूट चुके हैं हम बात करते हैं सेमरिया से कुशमाहर माता खामः घाटी तक जाने वाली सड़क का जिसकी कुल दुरी 19. 50किलोमीटर है ग्रामीण विकाश मंतालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना से यह बानी सड़क पूरी तरह से उखड गई है इस सड़क पर चलने वाले चार पहिया बाहन के चालक अपनी जान हथेली पर रख कर चलते हैं सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार इस सड़क के नाम पांच वर्ष तक के रखरखाव हेतु अनुरक्षण लागत की राशि भी लेते हैं जिसके वावजुद भी सालो से उखड़ी सड़क की मरम्मत नहीं करा रहे हैं