सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्त जन कल्याण सीधी ने जानकारी दी है कि जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, रामपुर नैकिन, मझौली, कुसमी, सिहावल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद् चुरहट, मझौली, रामपुर नैकिन को अवगत कराया है कि शासन द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलन योजनाओं मंे खाद्य सुरक्षा, पेंषन, विवाह, बीमा, अनुग्रह, राष्ट्रीय परिवार सहायता, अन्त्येष्टि सहायता, छात्रवृत्ति , जननी सुरक्षा योजना, इंदिरा आवास योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाती है। समग्र पोर्टल में जानकारी दर्ज होने पर बार-बार प्रमाणित कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। पारदर्शिता एवं सामाजिक अन्केक्षण की दृष्टि से ग्राम/पंचायत/वार्ड/जोन/स्थानीय निकाय/जिला स्तर पर बीपीएल परिवारों की संख्या एवं सूची जन सामान्य के लिए पोर्टल पर उपलब्ध करायी जायेगी। कलेक्टर द्वारा निर्देषित किया गया है कि बीपीएल कार्डधारी परिवारों का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण 15 मार्च 2018 तक सुनिष्चित करने के साथ ही बीपीएल सूची को अपडेट रखें जिससे पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिष्चित किया जा सके और सूची का संधारण जनपद पंचायत/नगरी निकाय अपने स्तर पर एक अधिकारी/एक कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करें और उनका नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर तीन दिवस के अन्दर जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें।