enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : एक बार फिर 18 मार्च को सीधी के बेरोजगार के साथ दिखेगा मजाक.........

सीधी : एक बार फिर 18 मार्च को सीधी के बेरोजगार के साथ दिखेगा मजाक.........

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - डाॅ. डीएस तिवारी प्राचार्य संजय गाॅधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश शासन की स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रांगढ में 17 एवं 18 मार्च को विषाल जिला स्तरीय कॅरियर रोजगार मेले का आयेाजन किया जायेगा। मेले में कृषि उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल तथा स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योगों में मार्बल, फूडइंडस्ट्री, कम्प्यूटर, बैंक, बीमा, बीपीओ सेवा क्षेत्र में सुरक्षा ऐजेन्सीयों, इवेन्ट मैनेजमेन्ट, केटरिंग सेवा प्रदाता रेडीमेन्ट गारमेन्ट ,सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से सबंधित उद्योग एवं कम्पनी के स्टाल लगे रहेगें। प्रदेष एवं देष के अन्य स्थानों के उद्योग एवं कम्पनियों के प्रतिनिधि भी विद्यार्थियों के चयन के लिए उपस्थित रहेंगे। मेले के दौरान विषेषज्ञों एवं संबंधित निकायो के प्रतिनिधि जिला के षिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध करायेगे।
जिला के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पहुॅचने का आग्रह किया है। रोजगार के अवसर पर विभिन्न नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित होने के साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत सीधे परिचित हो सकेंगे। शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करेंगे। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारेा की सीधे जानकारी वेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस मेले में अधिक से अधिक युवा वर्ग लाभ उठायें।

Share:

Leave a Comment