enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:पुलिस अधीक्षक सीधी के आदेश पर बहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

सीधी:पुलिस अधीक्षक सीधी के आदेश पर बहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देश पर रेत का अवैध परिवहन कर रहे 2 वाहनों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गयी वही वाहन चेकिंग के दौरान कुल 40 वाहन चेक किये गये| जिसमे
वाहन टाटा 407 MP 53GA1893 का चालक उदयराज पाण्डेय पिता. वंशपति पाण्डेय उम्र 39 बर्ष सा. नकझर कला का अपने बाहन स्वामी स्मेश्वर प्रसाद पिता गलहोर राम पाण्डेय उम्र 56 वर्ष सा. नकझर कला के साथ मिलकर सोन नदी नकझर कला पनघट घाट मे बाहन को घुसाकर खनिज संपदा वालू की चोरी कर परिबहन कर ब्रिक्री हेतु ले जाते पाये गये आरोपी सदर का यह कृत्य धारा 379,414,34 ipc 3/4 लो. स. क्ष. नि. अधि. 4/21 ख. अधि. 15 पर्यावरण अधि. 27,29,39D ,51वन्यजीव स. अधि. 2,41,52भा. वन्य अधि. के तहत दोनों के बिरुद्ध कार्यवाही की जाकर बाहन मय चोरी की वालू भरी जप्त कर सुराक्षार्थ थाना प्रांगण मे खडी कराई गई ।
वाहन टाटा 407 MP 53 GA 0724 का चालक वाहन स्वामिनी का पति आरोपी अनुराग प्रसाद पिता वंशपति पाण्डेय उम्र 39 बर्ष सा. नकझर कला थाना बहरी का सोन नदी नकझर कला पनघट घाट मे अपनी वाहन उपरोक्त को धुसाकर खनिज संपदा वालू फुलबाडी लोड कर बिक्री हेतु परिवहन कर ले जाते पाये जाने पर उक्त वाहन फुलबाडी वालू भरी मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर अभियुक्त के बिरुद्ध धारा 378,141,ipc 3/4 लो. स. क्ष. नि. अधि. 4/21 ख. अधि. 15 पर्यावरण स. अधि. 27,29,39D,51 वन्यजीव स. अधि. 2,41,52,भा. व. अधि. के तहत कार्यवाही की जाकर वाहन क्षमय चोरी की बालूक्षभरी जप्त कर सुराक्षार्थ थाना प्रांगण मे खडी कराई गई ।
वाहन चेकिंग के दौरान कुल 40 वाहन चेक किये गए 6 मोटर साइकिल , चार पहिया वाहन का MV act के तहत चालानी कार्यवाही कर 2000 रू समझोता शुल्क वसूल किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही मे राजेंद्र त्रिपाठी थाना प्रभारी बहरी आर. लल्लू , दलपत , विकाश, संजीव का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment