enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों में मरम्मत कार्य स्वीकृति......

सीधी : प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों में मरम्मत कार्य स्वीकृति......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया है कि संचालक राज्य षिक्षा केन्द्र के निर्देषानुसार जिले में 22 प्राथमिक शाला भवनों में मरम्मत कार्य के लिए 1764700 एवं माध्यमिक शाला भवनों के मरम्मत कार्य के लिए 1275000 कुल राषि 3039700 आवंटित किये गये है जनपद षिक्षा केन्द्र के उपयंत्रियों द्वारा तैयार मरम्मत कार्य के प्राक्कलन का कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है।
विकास खण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत प्राथमिक शाला खड्डी कला को 52700, बाघड खास को 40800, रेहुटा को 66000, कोल्दहा को 50000, चदैनिया को 61000, तितिरा बघेलान को 85000 भितरी को 77000, विकास खण्ड सीधी में प्राथमिक शाला करवाही 61400, पड़रा नवीन को 97000, खजुरी को 69800, गाड़ाखोह को 60600 कोटहा को 91400, मा.शा. कोटहा को 73700, पिपरोहर को 72600, मवई को 97300, और मा.शा. सेमरिया को 95000 रूपये विकास खण्ड कुसमी के प्रा.शा. कोल्लूहा को 59400, दक्षिण टमसार को 67000, दादर को 81200, पोड़ी बजबई को 72500, मा.शा. कतरवार को 78000, कमच को 80000, डेवा को 75600, कुदरिया को 84000, विकास खण्ड सिहावल के प्रा.शा. ददरी खुर्द को 79000, रामपुर को 65400, रनैयाटोला को 50000 , अमडिहा को 55000, गेरूआ छदनहिया को 73500, मा.शा. कन्या अमरपुर को 70000, सैरपुर को 58000, और विकास खण्ड मझौली के प्रा.शा. टिकुरी टोला नौढ़िया को 48600, गोवा 76000, दिया डोल 64000, कन्या गिजवार 61600, मा.शा. नौढ़िया 70600, मुढहेरिया 78000, बालक मझौली 43000, और मा.शा. सेधवा को 63700 स्वीकृति किया गया है विद्यालयों के मरम्मत कार्य शाला प्रबंधन समिति निर्माण एजेन्सी को सौपा गया है।

Share:

Leave a Comment