enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : मृदा स्वास्थ्य का कार्ड वितरण से मिला, जिले के 165403 किसानों को लाभ.......

सीधी : मृदा स्वास्थ्य का कार्ड वितरण से मिला, जिले के 165403 किसानों को लाभ.......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - वर्षाे से खेती किसानी कर रहे विकासखण्ड कुसमी के ग्राम भुइमाड़ के शिवमंगल सिंह, छोटे सिंह ग्राम तिलया के राम सिंह, जगजाहिर सिंह पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर चिंतित थे की उनके खेतों की फसले लगातार कम होती जा रही है जितनी मेहनत वे कर रहे है किसी भी फसल का उतन उत्पादन उनको नहीं मिल पा रहा है यहाॅ तक की दुखी होकर यह सोचने लगे की ऐसी किसानी को छोड़कर तो कहीं मजदूरी करें तो कम से कम घर ठीक से चलने लगेगा।
इसी दौरान कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को अच्छी फसल प्राप्त करने के बारे में तरह -तरह की समझाइष अधिकारियों द्वारा दी गई अधिकारियों ने किसानों को समझाया की बहुत साल तक खेती करते-करते उस स्थान की मिट्टी कमजोर हो जाती है उसमें खनिज और लवण की मात्रा कम होने के कारण उत्पादन प्रभावित होता है इस लिए किसानों को चाहिये कि वे भारत सरकार स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण करायें और मृदा परीक्षण के विष्लेषण के अनुसार खेतों में खाद डाले और उसी के अनुरूप फसल प्राप्त करें।
किसानों ने अधिकारियों के बातों को गंभीरता से लेते हुए अपने खेतो की मिट्टी का नमूना परीक्षण के लिए केन्द्रो को भिजवाया। कुछ ही समय बाद कृषि विभाग द्वारा उन्हे मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर दिये गये। किसान अब खुष है कि वे अधिकारियों द्वारा बतायी गई सलाह के अनुसार खेती कर के अच्छी फसल प्राप्त कर सकेगें। सभी कृषकों ने स्वायल हेल्थ कार्ड योजना की सराहना की है।

Share:

Leave a Comment