enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : 16404 छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क साइकल......

सीधी : 16404 छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क साइकल......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली गुलाबकली बैगा, लीलावती पनिका, कलावली यादव, सोनू देवी सिंह, शासकीय कन्या हाईस्कूल सीधी की खुषबू रावत, मंजू केवट, पूनम भुजवा, आरती सेन, और सुलेखा कोल सीधी जिले की कक्षा 6वीं और 9वीं की उन 16404 छात्र/छात्राओं में शामिल है जिन्हे निःषुल्क साइकल वितरण योजना के अन्तर्गत साइकल प्रदाय की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि निःषुल्क साइकल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत ऐसे छात्र/छात्रायें इस योजना से लाभांन्वित होते है जिनके गांव में शासकीय हाईस्कूल स्थापित नहीं है तथा एक गाॅव से दूसरे गाॅव या शहर में शासकीय हाईस्कूल में अध्ययन के लिए जाते है इसी प्रकार कक्षा 6वीं में अध्ययनरत गाॅव के बाहर की शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बालक/बालिकाओं की बाधारहित एवं सुविधापूर्ण अध्ययन व्यवस्था के लिए निःषुल्क साइकल प्रदाय योजना संचालित है।
गुलाबकली बैगा, लीलावती पनिका, मंजू केवट, पूनम भुजवा, सुलेखा कोल जैसी छात्राएं पिछले दिनों तक बहुत दुखी और उदास थी क्योंकि उनके पास साइकल खरीदनें के पैसे नहीं थें और उन्हे दूसरे गाॅव में पढ़ने के लिए स्कूल जाना होता था। ऐसी स्थित में कभी पैदल या कभी सड़क से गुजरते हुए ट्रैक्टर या जीप से लिप्ट माॅगकर ये छात्राएं स्कूल पहॅुचती थी। कई बार स्कूल पहुॅचने में देरी हो जाती थी या साधन नहीं मिलने के कारण स्कूल नहीं पहुॅच पाती थी उनके मन में इच्छा थी की परिवार वाले किसी प्रकार उनके लिए साइकल का प्रबंध कर दे तो वे नियमित रूप से स्कूल पहूॅच सकें किन्तु उनके गरीब माता -पिता ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे थें और उन्हे लग रहा था की अपनी पढ़ाई अब बीच में ही छोड़नी पडेगी इसी बीच उनके जीवन में आषा की किरण जागी और शासन की निःषुल्क साइकल वितरण योजना का लाभ उन्हे मिला और साइकल वितरण कार्यक्रम के दौरान निःषुल्क साइकल मिल गई अब सभी छात्र/छात्राएं खुष है और सरकार के प्रति धन्यवाद प्रगत करते हुए कहते है कि अब उनकी पढ़ाई अधूरी नहीं छूटेगी और वे अच्छे नम्बरों से हायरसेकण्डरी उत्तीर्ण करेगें।

Share:

Leave a Comment