सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - रीवा से चुरहट, चुरहट से सीधी रेलवे लाईन के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सांसद रीती पाठक की अध्यक्षता में विगत दिवस की गई। श्रीमती पाठक ने कहा की रीवा से सीधी की रेलवे लाइन का निर्माण समय सीमा के अन्दर किया जाय, निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को तुरन्त दूर किया जाय और अधिकारी तत्परता पूर्वक तीव्र गति से कार्य करें। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग और रेलवे के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करें। बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, बी.पी.पाण्डेय, रेलवे के श्री सिंसौदिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रीवा-सीधी-सिगरौली नई रेल लाईन के अंतर्गत जिन ग्रामो में धारा -11 एवं 19 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा प्रभावित भूमियों में परिसंम्पत्तियां नहीं है उनका अवार्ड तत्काल पारित करें। जिन ग्रामों में परिसम्पत्तियां स्थित है उनका मूल्यांकन कर अवार्ड पारित करें। जिन ग्रामों का अलाइमेन्ट परिवर्तन किया गया है, उन ग्रामों के रकवे में वृद्धि एवं नवीन सर्वे नम्बर का धारा 11 का संषोधित प्रस्ताव अलाइमेन्ट के साथ रेलवे विभाग द्वारा तत्काल प्रस्तुत किया जाये। रीती पाठक ने कहा कि रेलवे लाइन के अलाइमेन्ट के अंदर दोनो सीमाओं में पत्थर गाडने का कार्य रेलवे विभाग द्वारा तत्काल पूर्ण किया जाये। संजय टाईगर रिजर्वं तीन दिवस के अंदर सोन नदी में कैनाल (रेलवे ब्रीज) बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें। रेलवे लाईन के अंतर्गत सीधी से चुरहट के बीच 11 षिप्टिंग लोकेषन है इनकी विद्युतीकरण की कार्यवाही 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से विद्युत विभाग द्वारा तैयार किया जाये।