enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनसुनवाई में प्राप्त हुये166 आवेदन......

जनसुनवाई में प्राप्त हुये166 आवेदन......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में आज 166 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण करने के लिए उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल डामोर सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जन सुनवाई में अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, बी.पी.एल. मे नाम जोडने, निराश्रित पेंशन, विकलांगता पेन्षन, बीमारी सहायता में लाभ दिलाने, जमीनी विवाद, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन, मध्यान्ह भोजन रसोईया भुगतान एवं शौचालय का भुगतान आदि सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।
क्रियेचर कॅरियर एकेडमी को किया सील- जनसुनवाई में आये छात्रों ने कलेक्टर दिलीप कुमार से स्मार्ट बैल्लू के संस्थापक रिषभ द्विवेदी द्वारा फर्जी रूप से रूपये लेने तथा नौकरी का झांसा देने की षिकायत दर्ज करायी। कलेक्टर श्री कुमार ने उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास को संस्थान के तुरंत जाॅच के निर्देष दिए।
कलेक्टर के निर्देषानुसार उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह द्वारा संस्थान की जाॅच की गई। जाॅच दौरान उपलब्ध कराये गये दस्तावेज संतुष्टिजनक एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी वैध संस्थान से पंजीकृत नहीं पाये गये। वैध दस्तावेजों के अभाव में संस्थान को आगे की जाॅच के लिए सील कर दिया गया।

Share:

Leave a Comment