सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत मझौली अन्र्तगत उप तहसील मडवास में आज युवा कांग्रेस कमेटी विधानसभा धौहनी के तत्वधान में बिजली आफिस के सामनें धरना प्रर्दषन किया गया जिसकी अगुवाई सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने की। धरना प्रर्दषन का मूल उद्देष्य मनमानी बिजली बिल, उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नही लगाना, समय पर बिजली नहीं मिलना आदि था। प्रर्दषन के दौरान धौहनी विधानसभा के कोने कोने से नेताओं व वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते वर्तमान विधायक सांसद व मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार करते हुये विधायक पटेल ने कहा की विद्युत विभाग को अपना रवैया बदलना होगा और अघोषित विद्युत कटौती सहित विद्युत संबंधी कई षिकायतें प्रर्दषन के दौरान ही मिली है यदि लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जायेगा। साथ विधायक पटेल द्वारा ये भी कहा गया कि मडवास क्षेत्र काफी बडी आवादी है अतः यहां उपतहसील होना आवष्यक है। अपने उद्ववोधन में चिन्तामणि तिवारी नें कहा की वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा -झूठी घोषणायें कर जनता को वेवकूफ बनाय जा रहा है। वही -श्यामवती सिंह ने कहा की इस बार ऐसी सरकार नहीं बनानी है जो जनता को सिर्फ लालीपाप दिखाये। प्रर्दषन के दौरान तीन र्दजन लोंगों ने -श्यामवती सिंह के हाथों कांग्रेस की सदस्ता भी ली। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर विद्युत आपूर्ति सहित बिजली बिल में भी सुंधार की बात कही गयी। कार्यक्रम में चिन्तामणि तिवारी, -श्यामवती सिंह, -शेषमणी पनाडिया, भूपाल सिंह, ललित श्रीवास्तव, रंजना मिश्रा, दीपक मिश्रा, तिलकराज सिंह पूर्व सांसद, चन्द्र्रपाल सिंह, संदीप द्विवेदी, विनय मिश्रा, आरडी सिंह, संभू सिंह, विदेष सिंह, दीपक सिंह, , प्रदीप दीक्षित, जमुना वर्मा, गेंदलाल सिंह, बीरेन्द्र मिश्रा, मदनमोहन तिवारी, तिलकराज सिंह टिकरी, रोहित मिश्रा, राकेष गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में कांगे्रस व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा प्रषासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार मडवास दिलीप सिंह, नेहरू सिंह खण्डाते टीआई मझौली , अरूण कुमार मस्कोले टीआई कुषमी, बीव्ही तिवारी यस आई, षिवमूर्ति -रु39यारल आरआई मडवास, भूपेन्द्र तिवारी पटवारी सहित अन्य प्रषासनिक अमला मौजूद रहा।