सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी)-ंमझौली थाना के पुलिस चैकी पथरौला अन्र्तगत हो रही छोटी बडी चोरियों से जहां ग्रामीण जन दहषत के बीच रात गुजार रहे है वहीं पुलिसिया व्यावस्था व कार्यवाही पर भी सवालिया निषान लगा रहे है। बताया गया कि महज हप्ते भर के अन्तराल में चोरों द्वारा जोगीपहाडी चैराहे में पुलिस चैकी से महज सौ से तीन सौ मीटर की दूरी पर चन्द्रप्रताप तिवारी, कमलेष गुप्ता, हजारीलाल गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता तथा 21 फरवरी की दरम्यानी रात कौषल प्रसाद गुप्ता के घर में घुस कर चोरों ने हाथ साफ करते हुये मंहगी साडियों व जेवरात सहित तकरीबन चालिस हजार रूपये का माल पार कर गये और पुलिस सोती रह गयी। पीडित कौषल गुप्ता द्वारा बताया गया कि पुलिस चैकी पथरौला में चोरी की षिकायत दर्ज करानें गया तो लिखित आवेदन तो ले लिया गया किन्तु पावती नही दी गई साथ ही मैडम के आनें व नामजद षिकायत करनें पर यफआईआर दर्ज करनें की बात कह कर वापस भेज दिया गया। पीडितों के द्वारा बताया गया की चोरी करनें वाले व्यक्ति के द्वारा सूखाये गये कपडे व जूता चप्पल तक ले जाते है। बताते चलें की यह पहला मामला नही है इसके पूर्व भी थाना अन्र्तगत करोंडों की बैटरी की चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा आज तक एक भी चोरी का खुलासा नही किया गया है ना ही अपराधी ही हाथ लग पायें। ग्रामीणों द्वारा सवाल उठाये जा रहे है कि आखिर पुलिस की गष्ती किस तरह होती है की पुलिस के नाक के नीचे से चोर चोरी करके चला जाता है किन्तु पुलिस सोती रह जाती है। अभी पिछले माह चोरों के द्वारा पुलिस चैकी के पीछे लगे टावर से 24 नग बैटरी की चोरी की गई थी। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करते हुये तत्काल अपराधियों की धर पकड कराये जानें की मांग की गयी है।