enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी :सरहंगों द्वारा रोक दी गयी सेहरा नदी की धार,प्रशासन मौन, मामला मझौली तहसील का...

सीधी :सरहंगों द्वारा रोक दी गयी सेहरा नदी की धार,प्रशासन मौन, मामला मझौली तहसील का...

सीधी/पथरौला( ईन्यूज एमपी)-ं वैसे तो सरकार द्वारा बडी नदियों का अस्तित्व बचाने के लिहाज से प्रति व-ुनवजर्या करोडों खपाये
जाते है साथ ही कई सामाजिक संगठनों के द्वारा नदियों में सफाई अभियान भी चलाया जाता है लेकिन छोटी नदियों के
अस्तित्व को बचाने कोई भी आगे नही आ रहा न प्रषासन न जनप्रतिनिध और ना ही सामाजिक संगठन जिससे ये नदियां छोटे
नालों मे तब्दील होती जा रही है। ऐसा ही मामला प्रकाष में आया है जनपद पंचायत म-हजयौली के ग्राम पंचायत सिरौला से निकलने वाली सेहरा नदी का जो पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों कि चपेट में है और राजस्व अमला मूक दर्षक बना तमाषा देख रहा है, जबकि अतिक्रमणकारियों द्वारा खेती करनें की नीयत से नदी के दोंनों छोर पर छोटी-ंछोटी बंधियों का निमौण कर जोताई कर खेती करते आ रहे है और नदी में धान लहलहा रही है तथा हर साल क्रमषः नदी की चैडाई घटती गई बर्तमान स्थित का जायजा लिया जाय तो आलम ये है कि तकरीब 80 मीटर चैडाई वाली नदी महज 10 मीटर में सिमट कर रह गई है, और नदी की चैडाई कम होने से जहां ग्रामीणों को मवेषी आदि चरानें में बंदिषो का सामना करना पडता है वहीं राहगीरों को सौच आदि जाने के लिए गालियों का भी सामना करना पडता है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उक्त बात की षिकायत भी कई बार अधिकारियों से की गई किन्तु किसी ने आज तक ध्यान नही दिया आये दिन अतिक्रमकों के द्वारा ग्रामीणोें से गाली गलौज किया जाता है साथ ही अतिक्रमकों के द्वारा नदी में बाडी भी लगा दी गयी है।

बतातें चलें कि सेहरा नदी के उपर सेहरा नामक बाॅध निर्मित है जिससे करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के किसानों की हजारों
हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होती है और यह नदी हमेषा जीवित रहती है जिससे ग्रमीणों व मवेषियों को पानी व चरने की सुबिधा
रहती है किंतु नदी की चैडाई काफी होने के कारण ग्रामीणों द्वारा खेती करना -रु39याुरू कर दिये और धीरे-ंधीरे नदी की
चैडाई कम होती गई किन्तु प्रषासन के नुमाइंदों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, नतीजन यह नदी पूरी तरह अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। क्रोष पनपता देखा जा रहा है ग्रामीण जनों के द्वारा जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नदी को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने की गुहार लगाई है।

Share:

Leave a Comment