सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सुभाष चन्द्र बोष की जयंती पर आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पर केंद्रित मेरे दीनदयाल अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीधी जिले से मेधावी छः विजेताओं विकास भवन में समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रिका प्रसाद, रामस्वरूप मिश्रा और अमर सिंह रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के ऊर्जावान जिलाअध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर कुमारी स्वेता गुप्ता को लैपटॉप दिया गया वही द्वितीय स्थान श्रेया सिंह को स्मार्टफोन, तृतीय सुशील पाण्डेय को साधारण मोबाइल एवं भानू प्रताप सिंह,काजल सिंह व मीनाक्षी सिंह को भी मोबाइल फ़ोन से पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लालचंद्र गुप्ता ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्कूल कॉलेज की पढ़ाई के साथ सामान्य ज्ञान, प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी छात्राें को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्र होकर आगे बढ़ें। उन्होंने इस संबंध में स्वामी विवेकानंद के जीवन का एक दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि एकाग्रता से गरीब छात्र भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। जबकि एकाग्र न होने से अमीर छात्र भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता। श्री गुप्ता ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिक्षा पर बहुत जोर दिया, इसलिए निशुल्क शिक्षा के साथ साइकिल, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की। इतना ही नहीं मेधावी छात्र योजना के तहत 75 प्रतिशत अंक पाने पर डॉक्टर, इंजीनियर की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पहले परीक्षा के पहले प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश स्तर पर था, पर अब संभाग स्तर पर खोला गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने पं दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समग्र व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने विजेताओं से कहा कि वे कोर्स की किताबें तो पढ़ें, पर उन्हें महापुरुषों को भी पढ़ना चाहिए। बच्चे महापुरुषों की जीवनी पढ़ेंगे तो उनके निर्णय मानवता और संवेदनशीलता से दूर नहीं रह सकेंगे। भाजपा की योजनाएं समाज के नजदीक इसलिए होती है, क्योंकि उनके पीछे पं उपाध्याय की सोच रहती है।कार्यक्रम का सफल संचालन भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष मनोज तिवारी एवं आभार अजीत सिंह ने किया।इस संबंध में जिला सह मीडिया प्रभारी तुषार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला से 25000 युवा साथी ने भाग लिया था जिसमे मेधावी छः विजेताओं को 26फरवरी को भोपाल में कॉफ़ी विथ सीएम में जाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मड़वास मण्डल के उपाध्यक्ष रामप्रसाद कुशवाहा,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष निशान्त मिश्र,अंकुर श्रीवास्तव,संदीप सिंह गहरवार, महामंत्री अमित सोनी,मंत्री अवनीन्द्र सिंह मण्डल अध्यक्ष सतीश तिवारी,पुष्पराज सिंह चौहान, कृष्णलाल पयासी, पंकज गुप्ता,प्रदीप शुक्ला, वरुणेंद्र पाण्डेय,रोहिणी रमन मिश्रा, नीरज द्विवेदी सहित युवा साथी उपस्थित रहे।