सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - अतिथि शिक्षकों की बैठक कल स्थानीय पूजा पार्क मे सम्पन्न हुई जिसमे कल से भोपाल मे होने वाले आन्दोलन मे भारी संख्या मे अतिथि शिक्षक जाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद वहा से निकलकर अतिथि शिक्षकों द्वारा कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया तथा भोपाल जाने हेतु सूचना दी गई । ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जनवरी 2007 से की गई है जो आज पर्यंत तक अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं जो की शिक्षण सत्र शुरू होते ही नियुक्त किए जाते हैं एवं शिक्षण सत्र समाप्त होते ही निकाल दिए जाते हैं। इस कारण से अतिथि शिक्षकों का भविष्य आज पर्यंत तक अंधकार में हैं। मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक करबद्घ प्रार्थना करते हैं कि हमारे भविष्य को देखते हुए एन केन प्रकारेण हमारा नियमितीकरण किया जाए। अतिथि शिक्षकों ने एक सूत्रीय मांग के माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई है कि मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों को गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाकर नियमितीकरण किया जाए यह अतिथि शिक्षक संघ की प्रमुख मांग है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि मुख्यमंत्री हमारी मांग को अनसुना करते हैं तो आगामी समय में भोपाल में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी अतिथि शिक्षक आज होगे भोपाल रवाना अतिथि शिक्षकों द्वारा शाला बहिष्कार कर आन्दोलन 01 फरवरी से शुरू जिसे संकुल से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन व रैली कर किया गया अब आज जिले भर अतिथि शिक्षक अपनी मांगो को मनवाने हजारों की तादात मे भोपाल रवाना होगे जिले सभी ब्लाक के अतिथि शिक्षक अलग जगहों से भोपाल के शाहजहनी पार्क के लिये रवाना होगे। सीधी सिहावल ब्लॉक के अतिथि शिक्षक आज दोपहर 3 बजे रीवा के लिये रवाना होगे। प्रेस विज्ञप्ति रविकांत गुप्ता अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति सीधी मध्य प्रदेश 9630342097