enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:झूठी शिकायत करने पर दर्ज होगी एफआईआर

सीधी:झूठी शिकायत करने पर दर्ज होगी एफआईआर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग सीधी ने लिखित जानकारी दी है कि महेन्द्र कुमार जायसवाल ग्राम पोस्ट भदौरा विकास खण्ड कुसमी ने सीएम हेल्पलाइन षिकायतें की जा रही है। जायसवाल द्वारा विगत माहों में तीन बार षिकायत आनलाइन किया है जिसका विभाग द्वारा जबाव दे कर प्रकरण का विलोपित कराया गया है जायसवाल द्वारा बार-बार झूठी षिकायत करनें पर परीक्षण के दौरान निराधार पायी गई। उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है जिला कलेक्टर सीधी ने जनसुनवाई में समक्ष बुलाकर झूठी षिकायतें नहीं करने का समक्षाइस दी गई थी इसके बावजूद भी निरन्तर झूठी एवं तत्थहीन षिकायतें की जा रही है इससे मालूम होता है कि प्रार्चाय शा. उच्च.मा. विद्यालय टंसार को परेषान करने की नियत से शासकीय कार्य प्रभावित करने के उद्देष्य से षिकायतों को विलोपित करने के बाद भी पुर्नावृत्ति करते है आपको निर्देषित किया जाता है कि गई षिकायतेां के संबंध में आप 26 फरवरी को प्रमाणित अभिलेख के साथ आदिमजाति कार्य विभाग सीधी में दोपहर 02 बजे सहायक आयुक्त के समक्ष कथन प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर विवस होकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment