enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:- जिले में जी,एस, टी बिल के बजाय प्रिंटेड बिल का चलन लुट रहे उपभोक्ता

सीधी:- जिले में जी,एस, टी बिल के बजाय प्रिंटेड बिल का चलन लुट रहे उपभोक्ता

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पूरे देश मे एक देश एक कर प्रणाली के लिए नया कानून लाया गया जिसे जी,एस, टी यानि गुड्स सर्विस टैक्स कहते हैं। और यह बिल पास होते ही पूरे देश के हर राज्य और जिले कस्बे में लागू भी हो गया लेकिन प्रदेश के अतिपिछड़े जिले की पंक्ति में खड़े सीधी जिले में आज भी सब कुछ पुराना ही है। ताजा तरीन उदाहरण यही है कि आम उपभोक्ता इन सारी समस्याओं से वाकिफ नहीं होता तो जिले के दुकानदार भ्रामित करने में लगे हैं इस खेल में सबसे ज्यादा मोबाइल दुकानदार अब्बल हैं। जो जीएसटी बताकर मूल्य भी नहीं कम करते और जीएसटी बिल देने के वजाय बिना टिन नम्बर,बिना जीएसटी नम्बर का प्रिंटेड बिल पकड़ा देते हैं ताकि भ्रामित उपभोक्ता उचित फोरम में शिकायत भी न कर सके । जिले की अग्रणी मोबाइल फोन विक्रेता इस खेल को बड़े शानदार तरीके से खेल रहे हैं यही हाल अन्य ब्यवसाइयों का भी है।

Share:

Leave a Comment