enewsmp.com
Home सीधी दर्पण थियेटर ओलम्पिक में शामिल होगा सीधी का बघेली नाटक....

थियेटर ओलम्पिक में शामिल होगा सीधी का बघेली नाटक....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-विश्व के सबसे बड़े महोत्सव थियेटर ओलंपिक में सीधी के इंद्रवती नाट्य समिति के बघेली नाटक का चयन होने पर आयोजित पत्रकारवार्ता में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने इंद्रवती नाट्य समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुये कहा है की सीधी जिले के लिए ये गौरव की बात है की यहाँ के लोगो द्वारा तैयार नाटक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह मिली है|
कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल,इंद्रवती नाटी समिति के संयोजक नीरज कुंदेर ,संरक्षक आर बी सिंह सहित समस्त पत्रकार उपश्थित रहे,जिनके द्वारा नीरज कुंदर व उनकी टीम को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी साथ ही आगे सफलता अर्जित करने के लिए शुभकामनाये दी |
बतादे कि थियेटर ओलंपिक विश्व के सबसे बड़े महोत्सवो में से एक है, इसकी स्थापना वर्ष 1993 में ग्रीस में हुई एस कमेटी में 15 देश सदस्य है, थियेटर ओलम्पिक का आयोजन सबसे पहले 1995 में जापान में हुआ था और अब 2018 में यह आयोजन भारत में हो रहा है जिसमे 37 देश शामिल होने जा रहे है, और मध्य प्रदेश से तीन नाटको को शामिल किया गया है जिसमे सीधी के बघेली नाटक एकलव्य को भी जगह मिली है|

Share:

Leave a Comment