enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के लाल को कंहा मिला रजत पदक सम्मान ..

सीधी के लाल को कंहा मिला रजत पदक सम्मान ..

सीधी (ईन्यूज एमपी )-हाल ही में महाराष्ट् राज्य के शेगाव के संत गजानन महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज में "भारतीय नृत्य और संगीत एसोसिएशन "द्वारा आयोजित" पहिले फेडरेशन कप 2018 "स्पर्धा आयोजित की गई जिसमे सीधी के लाल पियूष तिवारी को रजत पदक सम्मान से नवाजा गया है ।

महाराष्ट्र में आयोजित फेडरेशन कप 2018 लोकनृत्य, वाद्य संगीत , लोकगीत एवं पाश्चत्य नृत्य स्पर्धा मे रजत पदक हांसिल करने वाले पियूष का जन्म 22.1.2013 को जिला मुख्यालय सीधी से पांच किलोमीटर दूर कोठार नामक गांव के एक ब्राम्हण परिवार में हुआ । जगदीश तिबारी के पोते पियूष की भावनाओं को आगे बढाने में उनके बड़े पिता समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही है ।
बचपन से नटखट बेटे पियूष के पिता मृदभाषी देवेन्द्र तिवारी व मां तारा ने प्राथमिक शिक्षा गांधी विद्यालय से दिलाई । पांचवी से आगे की पढाई के लिये नटखट पियूष को नवोदय में डालने की मंशा इस परिवार की उस समय पूरी हो गई जब उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित प्रवेश परीक्षा में इसनें सर्वोत्तम अंक हांसिल कर चुरहट के नवोदय विद्यालय के छठवी कक्षा में दाखिल हो गया ।

इस स्पर्धा में शामिल जवाहर नवोदय विद्यालय, बसमतनगर के होनहार छात्र पियूष तिवारी इस समय जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के कक्षा ९वी का छात्र है जिसे रजत पदक से नवाजा गया है


उल्लेखनीय है कि वियतनाम "में होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य और संगीत समारोह में वह भारत की ओर से अब शिरकत करेंगा जो हम सबके लिये गौरव होगा ।

अपनी इस अनुठी उपलब्धी का श्रेय वह अपने माता-पिता,अपने स्कुल के प्राचार्य . एम् लक्ष्मणन् , संगीत शिक्षिका हेमा इंगऴे तथा अपने सभी मार्गदर्शक और सहपाठीयों को देता है । नटखट पियूष की इस उपलब्धि पर दादा जगदीश , दादी श्रीमती शांती , बड़े पिता जीतेन्द्र , योगेन्द्र , पिता देवेन्द्र ,चाचा रावेन्द्र ,फूफा वीरेन्द्र मिश्र अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण काफी हर्षित हैं । पियूष की इस उपलब्धि पर रमाकांत द्विवेदी , नीरज दुबे , अनूप त्रिपाठी , पुष्पेन्द्र मिश्र , डॉक्टर विवेक तिवारी , अभिषेक तिवारी , सुनील तिवारी , मामा भास्कर मिश्र , सचीन्द्र मिश्र , एस एस तिवारी , विनोद दुवे , दिनेश गौतम , पिंटू सिंह , जीवेन्द्र सिंह , रामप्रताप सिंह , राजीव सिंह , पुष्प राज दुबे मंत्री जी , तरुण मिश्र , ब्रजेश परिहार , राकेश सिंह सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाऐं दी है ।

Share:

Leave a Comment