सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित के लिये अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है । किसानों की उपज की खरीदी व समर्थन मूल्य की राशि बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किए गए हैं साथ ही किसानों को 0% ब्याज पर कर्ज भी मुहैया कराया जा रहा है जिससे कि प्रदेश का किसान समृद्ध एवं खुशहाल बने उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं श्री चौहान ने कहां की वर्ष 2017 में समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीदी की गई थी उसमें ₹200 प्रति क्विंटल जोड़ कर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इस वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति कुंटल घोषित किया गया है जिससे इस योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि जोड़कर आप ₹2000 प्रति कुंटल दिया जाएगा अगले वर्ष से धान में भी ₹200 प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी जाएगी चना मसूर सरसों एवं प्याज को भी भावांतर भुगतान योजना में शामिल कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा श्री चौहान ने कहा कि चना मसूर एवं सरसो को लाइसेंसी गोदाम में भंडारण करने पर वर्ष के 4 माह का भंडारण शुल्क सरकार द्वारा दिया जाएगा शेष 8 महीने का भंडारण शुल्क किसान को देना होगा किसानों के हित के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है जिसका लाभ हमें मिलना शुरू हो गया है इसी क्रम में कस्टम प्रोसेसिंग एवं सर्विस सेंटर खोलने की भी तैयारी की जा रही है अब प्रति विकासखंड में अधिक से अधिक कस्टम प्रोसेसिंग सिस्टम खोले जाएंगे ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौहान ने आगे कहा कि जो किसान ऋण ले चुके हैं और वह किसी कारणवश समय पर जमा नहीं कर पा रहे हैं तो शासन द्वारा इसके लिए समाधान योजना लागू की गई है जिसमें उन्हें ब्याज की राशि में पूरी तरह से छूट दी गई है एवं मूल कर्ज को भी जमा करने के लिए एक अलग आधार तैयार किया गया है अब दो किस्तों में किसान कर्ज की राशि जमा कर कालातीत की सूची से बाहर आ सकता है और वह पुनः सहकारी समितियों से कृषि ऋण लेकर अपने खेती को बढ़ा सकता है एवं अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार सकता है अभी तक कृषि कार्य में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता रहा है किंतु अब पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड बनाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के तहत एवं उद्यानिकी विभाग के तहत अनेकों योजनाएं हैं जिसका किसान लाभ लें विभागों में सतत संपर्क करें एवं नियम के अनुसार खेती कर लाभान्वित हो जिन किसानों को मुख्यमंत्री कृषि पंप योजना शेरास जमा कराई गई है उन्हें अस्थाई कनेक्शन का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा तथा अलग से अस्थाई कनेक्शन लेने की जरूरत भी नहीं है जिले में मसाला एवं फूलों की खेती ना होने के सवाल के जवाब में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि मसाले की खेती हो रही है फूलों की खेती के लिए प्रयास किया जा रहा है पूर्व में कई किसानों द्वारा फूलों की खेती की गई थी किंतु बाजार में रेट न मिलने के कारण किसान इस से दूरी बना लिए थे दूध उत्पादन के लिए भी जिले को लक्ष्य निर्धारित किया गया था दुग्ध उत्पादन में भी कमी आई है जिसे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे विभाग द्वारा लोगों को लाभ दिया जा रहा है दूध उत्पादन मैं वृद्धि के लिए भी सतत प्रयास किए जाएंगे किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा न मिलने के सवाल पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में किसान मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपकर जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग की गई थी किंतु उसी दौरान अच्छी बारिश होने के बाद स्थिति में सुधार आ गई और फसलों के उत्पादन में भी बढ़ावा मिला फिर भी जहां सूखाग्रस्त घोषित है वहां नुकसानी का पत्रक तैयार किया जा रहा है राजस्व विभाग द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार कर दर्ज कराई जा रही है नुकसानी पर किसानों को हरसंभव मुआवजा मिलेगा किसी का नुकसान होने नहीं दिया जाएगा कृषि उपज मंडी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुराने मंडी में ही बृहद मंडी का निर्माण कराने का प्रपोजल तैयार कराया गया किंतु कुछ लोगों के कारण ऐसा नहीं हो सका जबकि नीचे दुकानें गोदाम सहित अन्य सुविधाएं नई मंडी निर्माण में शामिल रहा है उन्होंने कहा कि पहले के समय में लोग दुकानों को ले लिए हैं जो रास्ता और किराया दी जा रही है वह न्यूनतम है इसी कारण लोग यहां से हटना नहीं चाह रहे हैं व्यापार के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग विचार है थे की बेहतर व्यवस्था हो विभिन्न कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया और मंदी की स्थिति भी पहले से ठीक नहीं हो पा रही नवीन मंडी में किसान अपनी उपज को बेचने के लिए पहुंच रहे हैं जगह-जगह सेवा सहकारी समितियों के खुले होने का कारण किसान वही स्थानीय स्तर पर उपज को सुविधा अनुसार बेच रहा है मंडी तक कम ही किसान पहुंच रहे हैं पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्त, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र सिंह चौहान किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोतीलाल पटेल राजकुमार पटेल राम नरेश मिश्र बृजेश द्विवेदी संतोष पांडे जिला उपाध्यक्ष गंगा पांडे सुरेश सिंह बबलू पप्पू गहरवार आदि उपस्थित रहे ।