सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - सचिव कृषि उपज मंडी समिति सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 16 अक्टूबर 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक जिले के 49 कृषकों को 672366 रूपये का भुगतान किया गया है। भावांतर योजना के तहत कृषकों में हीरालाल सिंह अहिरान टोला को 2904, कामता सिंह बघेल धनहा को 11655, रामरती सिंह चैफाल को 4962, संतोष कुमार साहू तेंदुआ को 5184, नरायण दास साहू को 4219, तिलकधारी साहू गजरही को 2197, रामगोपाल यादव सत्नरा पवाई को 616, सुमन सिंह बडखरा को 2084, चन्द्रभान सिंह कोचिला को 1669, श्यामलाल गुप्ता हड़बडों को 8730, मोहनलाल गुप्ता को 32620, राज सिंह पटेहरा कला को 3317, आंनद बहादुर सिंह विष्णु टोला को 11349, रामखेलावन गुप्ता भैंसवाही को 19572, गोमती बाई को 11906 , रामसिया गुप्ता चुवाही को 4404, बम्ब बहादुर सिंह पटेहरा कला को 4452, आंनद बहादुर सिंह विष्णु टोला को 22883, चूरामणि गुप्ता को 3291, समर बहादुर सिंह को 1828, शम्भू प्रसाद पटेल को 1672, श्रीकान्त वैस खमचैरा को 6048, रामसहाय गुप्ता चुवाही को 13482, रामलखन गुप्ता को 12600, रामस्वरूप कुषवाहा जमुआ नं. 2 को 12222, चन्द्रिका गुप्ता ताला को 5046, चन्द्रभान गुप्ता भैंसवाही को 5061, सकुन्तला गुप्ता को 2079, महेन्द्र सिंह मझौली को 22806, विमला सिंह को 12768, रामबाई कचेर को 8610, अवनीष कुमार चतुर्वेदी को 41685, अषोक सिंह बडखडा को 2860, रोषनलाल गुप्ता मझौली को 22050, अनिल सिंह चमराडोल को 14700, श्यामवती सिंह डांगी को 25872, अहिल्या चतुर्वेदी नौढ़िया को 32340, प्रवेष कुमार को 22050, रामगोपाल सिंह पोड़ी को 28077, राजेष कुमार सिंह को 10143, निर्मला गुप्ता भैसवाही को 3381, मन्नेलाल गुप्ता को 8820, सतीष सिंह गहरवार को 19551, वृजनंदन गुप्ता मझौली को 13230, धर्मजीत गुप्ता को 31164, समषेर सिंह को 29400, रामजनम गुप्ता को 17640, वृदावन तिवारी मेडरा को 53161, और रामलखन गुप्ता चुवाही को 33810 की राषि वितरण की गई है।