enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उपस्थिति के अनुसार होगा शिक्षको के वेतन का भुगतान..पारस नाथ शुक्ल

उपस्थिति के अनुसार होगा शिक्षको के वेतन का भुगतान..पारस नाथ शुक्ल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी दी है कि एम शिक्षा मित्र का उपयोग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनाॅक 08.02.2018 से ही तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है जो 31 मार्च 2018 तक प्रायोगिक तौर पर रहेगा ताकि किसी कठिनाई का आकलन/निराकरण किया जा सके। 01 अप्रैल 2018 से एम षिक्षा मित्र की उपस्थिति के अनुसार ही वेतन भुगतान किया जाना है।
श्री शुक्ल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष जारी किए हैं कि एम शिक्षा मित्र विभाग के समस्त शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू है अतः 07 दिवस के भीतर शत-प्रतिषत लागू किया जाना सुनिष्चित करें। 26.02.2018 से रिपोर्टिंग के आधार पर संकुल प्राचार्य पर जवाबदाही सुनिष्चित की जावेगी।
श्री शुक्ल ने निर्देष दिए हैं कि एम शिक्षा मित्र के उपयोग में कर्मचारियों को जो भी कठिनाई आती हो, संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के सहयोग से कठिनाई का निराकरण करें, इसके उपरांत भी कठिनाई दूर नही हो तो कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी को अवगत करावें।

Share:

Leave a Comment