enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाल हृदय उपचार के लिए 06 बच्चे चिन्हांकित.......

बाल हृदय उपचार के लिए 06 बच्चे चिन्हांकित.......

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - ग्रामीण एवं दूरस्थ आदिवासी अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर दिलीप कुमार के निर्देसानुसार विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अभाव में तथा जिला मुख्यालय से दूरी के कारण लोग मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना तथा मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि जैसी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो इसके लिये दूरस्थ इलाकों में शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कलेक्टर श्री कुमार द्वारा किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में विकासखण्ड कुसमी के ग्रामपंचायत भुईमाड़ में 18 फरवरी को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 06 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत उपचार के लिये चिन्हाकित किया गया। हृदय रोग से पीड़ित ग्राम केरहा की लालतू, ग्राम सेमरा की माण्डवी तथा राजमती, ग्राम करैल की संतोष, ग्राम मजीगवां के प्रियांसू तथा ग्राम बेदो के संतोष सिंह का मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत उपचार किया जायेगा।
शिविर में जिला चिकित्सालय की मेडिकल बोर्ड उपस्थित रही तथा जाॅच उपरान्त 12 निःषक्त व्यक्तियों का निःषक्तता प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर में 285 व्यक्त्यिों की जाॅच उपरान्त निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
शिविर में अन्य योजनाओं का भी मिला लाभ - शिविर में 10 हितग्राहियों को पट्टा वितरण, 12 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत तथा 20 हितग्राहियों को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्षन वितरित किया गया।
शिविर में स्थानीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर दिलीप कुमार, एस.डी. एम. अनुराग तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी व्ही.बी. सिंह बघेल सहित जिला मेडिकल बोर्ड की टीम, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत एस.एन.द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment