सीधी/पथरौला ( ईन्यूज एमपी ) - मडवास अंचल का एक किषोर ग्यारह हजार बोल्टेज के करेन्ट की चपेट में आनें से गम्भीर रूप से झुलस गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज पिता मुन्ना साहू उर्म 18 वर्ष निवासी ग्राम मझिगंवा जो की 18 फरवरी को ग्राम नरगी के एक शादी समारोह में टेन्ट लगाने गया था तथा 19 फरवरी की सुबह तकरीबन 10.30 बजे टेन्ट का पंडाल निकाल रहा था इसी दौरान अचानक लोहे की सीढी जिसमें घायल युवक चढकर काम कर रहा था वो हाई बोल्टेज तार में सट गयी जिससे युवक बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया। घटना की सूचना तत्काल 100 डायल को दी गयी जिसमें पदस्थ आरक्षक 477 शोभाराम यादव व चालक विनय पाण्डेय के द्वारा तत्परता दिखाते हुये आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को प्राथमिक स्वाष्थ्य केन्द्र मडवास लाया गया। युवक की हालत को गंभीर देखते हुये डा0 राकेष तिवारी के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुये जिला चिकित्सालय सीधी के लिये रेफर कर दिया गया। बताया गया की करेन्ट से झुलसे युवक की हालत गंभीर है। डाक्टर भी घायलः-बताया गया कि घटना की सूचना मडवास में पदस्थ चिकित्सक डा0 राकेष तिवारी को दी गयी जिस पर वो वाइक द्वारा अस्पताल आ रहे थे किन्तु रास्ते में एक वाइक सवार लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुये डा0 की वाइक को ठोकर मार दिया जिससे वो घायल हो गये हांलांकि ज्यादा चोंटे नहीं आयी है।