सीधी/पथरौला ( ईन्यूज़ एमपी ) - जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत संचालित संजय निकुंज उद्यानिकी चन्दोहीडोल से विगत गुरूवार को तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के लिये किसान दल पन्ना के लिये रवाना हुआ। किसान दल को कृषक स्थाई समिति मझौली के अध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता द्वारा हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उद्यान अधीक्षक केपी पुटृे द्वारा बताया गया कि राज्य पोषित योजनाअंतर्गत राज्य के अन्दर 15 फरवरी से 17 फरवरी तक किसानों को भ्रमण कराया जायेगा साथ ही भ्रमण के दौरान प्रदेश के विभिन्न उद्यान परिक्षेत्रों एवं उन्नतशील कृषको से साक्षात्कार कराया जायेगा तथा कृष विश्वविद्यालय रीवा का भ्रमण कराया जायेगा। पुट्टे के द्वारा बताया गया कि भ्रमण के दौरान किसान भाइयों को खेती करनें की नई तकनीक के साथ जैविक खेती के गुण बताये व दिखाये जायेंगें। बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के प्रायोजक संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी म0प्र0 भोपाल तथा आयोजक उद्यामिता विकास केन्द्र भोपाल व सक्रिय सहयोग सहायक संचालक उद्यान विभाग सीधी है। किसानों के साथ उद्यान अधीक्षक केपी पुट्टे, जिला समन्वयक सीधी आलोक सिंह, रामभजन विष्वकर्मा, अजय मिश्रा, अमित गौतम, सहित आधा सैकडा किसा न शामिल हुये।