enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 18 फरवरी को होगी लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा...

18 फरवरी को होगी लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने जानकारी दी है कि म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दिनाॅक 18.02.2018 (रविवार) को आयोजित होने जा रही है।
श्री वर्मन ने बताया कि सामान्यतः परीक्षाओं में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ो, कफलीफ, चष्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते है। अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिये परीक्षा कक्षा में जूते-मोजे पहनकर प्रवेष वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढकने वाला स्कार्फ, रूमाल, दुपट्टा या अन्य प्रकार की कोई भी वस्तु वर्जित होगी। एसेसरीज जैसे हेयर क्लिप, क्लचर, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट धूप, में पहने जाने वाले चष्में, पर्स/ वाॅलेट, टोपी इत्यादि वर्जित है। सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण का सूक्ष्मता से परीक्षण व तलाषी ली जायेगी।
श्री वर्मन ने बताया कि परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुए लेकर कक्ष में प्रवेष की अनुमति नहीं है। अतः म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देषानुसार उपरोक्त सामग्री परीक्षा केन्द्र मे न ले जाये अन्यथा परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।

Share:

Leave a Comment