enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर कि अभिनव पहल,एक दशक से पीड़ित 200 परिवारों को दिलाई राहत की साँस ..

सीधी कलेक्टर कि अभिनव पहल,एक दशक से पीड़ित 200 परिवारों को दिलाई राहत की साँस ..

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार की उपस्थिति में सोनहले प्रसाद अग्निहोत्री, बंशवर्धन प्रसाद अग्निहोत्री, तथा रामगोपाल अग्निहोत्री तथा श्यामवती अग्निहोत्री, पत्नी स्व. श्री रामायण प्रसाद अग्निहोत्री, ने अपनी 18 डिसमिल जमीन सार्वजनिक रास्ते के निर्माण के लिये दान दी। कलेक्टर कुमार ने उक्त सभी व्यक्तियों का इस जनहित के कार्य के लिये धन्यवाद दिया तथा उनका सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि तहसील रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम ममदर में लगभग 200 परिवार सार्वजनिक रास्ते की समस्या से पिछले 10 वर्षों से पीड़ित थे। उन्होने जनसुनवाई तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी समस्या से कलेक्टर दिलीप कुमार को अवगत कराया। जाॅच करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ जमीन निजी पट्टेदारों की है जिसकी वजह से समस्या हो रही है। इसके लिए कलेक्टर श्री कुमार ने व्यक्तिगत पहल की तथा संबंधित जनो से सार्वजनिक हित के लिए जमीन दान देने की बात रखी जिसके लिए वह परिवार राजी हो गया।
श्री कुमार ने वहाॅ उपस्थित ग्रामीणों से शासन के योजनाओं के विषय में जानकारी ली तथा समस्याओं के यथोचित निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सत्यवान विश्वकर्मा को मिला बी.पी.एल. का लाभ- वहाॅ उपस्थित गरीब व्यक्ति सत्यवान विश्वकर्मा ने अपना नाम गरीबी रेखा में जोड़ने का आवेदन दिया। कलेक्टर श्री कुमार ने उसकी स्थिति को देखते हुए तहसीलदार को जाॅच के निर्देश दिए। जाॅच उपरान्त सत्यवान विश्वकर्मा का नाम गरीबी रेखा में दर्ज कर लिया गया।
कलेक्टर श्री कुमार के साथ एस.डी.एम. चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. , तहसीलदार रामपुर नैकिन आर.पी.त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डी.एस. कोष्टी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment