सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के सभागार मे जिले के समस्त प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की बैठक लेकर आगामी 1 मार्च से जिले मे आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने प्राचार्यो को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही कतई स्वीकार नही होगी। परीक्षार्थी को समय 8ः45 तक परीक्षा कक्ष मे प्रवेश दें, यदि बाहर भीड़ हो या अन्य कारण से छात्र थोड़ा विलम्ब से भी आता है तो उसे 9 बजे तक प्रवेश दिया जा सकता है। परीक्षा कक्ष मे मोबाइल फोन कदापि इस्तेमाल नही होगा। यदि किसी परीक्षा केन्द्र मे मोबाइल रखने की कोई सूचना पाई गई तो केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन परीक्षा केन्द्रो मे फर्नीचर मे बैठकर परीक्षा हो सकती है और वहाॅ फर्नीचर उपलब्ध नही है, ऐसे प्राचार्य तत्काल सूचित करें जिससे वहाॅ फर्नीचर उपलब्ध हो सकेगा। ऐसे प्राचार्य जिनका विद्यालय परीक्षा केन्द्र है वह अपने केन्द्र के लिए वीक्षकों की सूची नियमानुसार तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन करा लें। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो मे सी सी टी वी के जरिए नजर रखी जावेगी। कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिए कि केन्द्राध्यक्ष निर्भीक होकर पारदर्शिता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ परीक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें। परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। कलेक्टर ने समन्वयक संस्था का भ्रमण कर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया एवं समन्वयक संस्था के प्राचार्य को समुचित निर्देश दिए।